Community Outreach: Eye Camp at Trilokpuri
.jpeg)
27 June 20023 ko भारतीय महिला फेडरेशन की त्रिलोकपुरी, दिल्ली की इकाई ने ब्लॉक 27 में मुफ्त आंखों की जांच, खून टैस्ट, फीजिओथेरेपी और मानसिक स्वास्थ्य संबंधी कैंप का आयोजन किया। यह कैंप सागर ट्रस्ट के सौजन्य से लगाया गया था। हमारे सहयोगी FFEC (Foundation For Equal Citizenship) ने कैंप लगाने के लिए अपना दफ्तर दिया और लोगों तक पहुँचने में मदद की । सागर ट्रस्ट की ओर से नेत्र चिकित्सक अंजली मेहता और उनकी पूरी टीम ने सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक महिलाओं और बुजुर्गों की जांच पड़ताल की तथा मुफ्त दवाइयाँ भी दीं । हमे उम्मीद है के हम और संस्थाओं के साथ जुड़कर ऐसे चिकित्सा शिविर और अन्य शिविर जैसे शिक्षा, क़ानूनी सलाह और हाशिये के मुद्दों पर लोगों से जुड़ कर बातचीत कर पाएंगे।