NFIW Delhi Unit Orientation 2023

NFIW Delhi Unit Update एन एफ आई डब्ल्यू की दिल्ली राज्य की ओर से नेतत्वके साथियों की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन 8अगस्त को केंद्रीय कार्यालय में किया गया । जिसमें त्रिलोकपुरी, मंगोल पुरी, कृष्ण विहार, जैतपुर, मांगेराम पार्क, नवादा, सीतापुरी, कीर्तिनगर, नयी दिल्ली व पटेल नगर के सचिवों ने भागेदारी की। सुबह से शाम तक चली इस कार्यशाला की आवश्यकता बताते हुए दिल्ली की कार्यकारी अध्यक्ष डॉक्टर रुपया सिद्दिकी ने बताया कि हम एक आजाद भारत की पहली रजिस्टर्ड महिला संगठन हैं जो कि फेडरेशन है जिसमें विभिन्न नाम से काम करने वाले महिला समूह जो हमारी विचार धारा और उद्देश्यों से सहमत हों संबद्ध हो कर काम करते हैं। हम उन समूहों के साथ भी काम करते हैं जो महिलाओं के मूल भूत अधिकार जैसे राशन, रोजगार, शिक्षा सुरक्षा स्वास्थ्य और पेंशन पर काम करते हैं। कार्य शाला को चार सत्रों में बांटा गया: 1-संगठन का इतिहास जिसे राष्ट्रीय कोर ग्रुप की सदस्य सुप्रिया चौटानी ने बताया। उन्होंने हमारे वरिष्ठ नेताओं और उनके संचालित समाज सुधर कार्यो...