दिल्ली महिला फेडरेशन का इतिहास: सरला शर्मा जी का लेख

सरला शर्मा जी १२ अप्रैल 2022 को सौ साल की उम्र पर करती सरला शर्मा जी, इस दुनिया में नहीं रही । गांधीवादी विचारधारा से कम्युनिस्ट पार्टी में आयी, सरला जी, एनएफआईडब्ल्यू, सीपीआई दिल्ली राज्य के संस्थापक सदस्य और डॉ. ए वी बालिगा मेमोरियल ट्रस्ट के न्यासी बोर्ड के अध्यक्ष थी। AISF, DELHI MAHILA SAMAJ, IPTA, AITUC AND NFIW DELHI STATE की कद्दावर नेता का लेरव है यह। दिवंगत स्वतंत्रता सेनानी सरला शर्मा जी, भारतीय महिला फेडरेशन की दिल्ली राज्य इकाई की लंबे समय तक महासचिव रहीं सरला शर्मा जी ने संगठन की राज्य इकाई के ६टवे राज्य सम्मेलन के अवसर पर प्रकाशित स्मारिका में लिखा था।