Community Outreach Meeting: Joint Women's Programme and Delhi Unit of NFIW
Date: 30 September 2023
निठारी क्षेत्र में ज्वाइंट विमन प्रोग्राम के कार्यालय में भारतीय महिला फेडरेशन की दिल्ली राज्य महासचिव दीप्ति भारती और राज्य कार्यकारी अध्यक्ष डाक्टर रुशदा सिद्दीकी ने वहाँ की महिलाओं को PoSH व POCSO कानून की जानकारी दी।
उससे पहले दीप्ति जी ने उन को भारतीय महिला फेडरेशन के इतिहास और कामों के बारे में बताया।
उपस्थित युवा महिलाओं ने कुछ प्रश्न कानून और उनको उपयोग करने के बारे पूछे।
इस सफल बैठक के अंत में ज्वाइंट विमेन प्रोग्राम की एसोसिएट डायरेक्टर पद्ममिनी कुमार ने इस जागरूक ता कार्यक्रम के लिए भारतीय महिला फेडरेशन की दिल्ली नेतृत्व का धन्यवाद किया और आगे भी इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करने की इच्छा जाहिर की।
दीप्ति भारती ने मीटिंग में आई महिलाओं, लड़कियों और ज्वाइंट विमेन प्रोग्राम की टीम को धन्यवाद दिया।
Comments
Post a Comment