Posts

Showing posts from September, 2023

भारतीय महिला फेडरेशन की दक्षिण दिल्ली क्षेत्र का जिला सम्मेलन

Image
 दिनांक 21-09-23 को भारतीय महिला फेडरेशन की दक्षिण दिल्ली क्षेत्र का जिला सम्मेलन संपन्न हुआ।  श्री मति सोनी की अध्यक्षता में आयोजित इस सम्मेलन में महिलाओं ने स्थानीय समस्याओं पर महिलाओं ने बात रखी। इस जिले में सांसद भाजपा का और विधायक आम आदमी पार्टी की है बस काम को लेकर टकराव होते हैं, काम नहीं होते। नशाखोरी के चलते बहुत से नौजवान और छोटी उम्र के लड़के या तो जान से हाथ धो रहे हैं या अपराध का रास्ता पकड़ रहे हैं। सोनी, तरन्नुम गंगा श्री और शकुन्तला ने अपनी बात रखी।  संचालक शीला भारती ने अपने भारतीय महिला फेडरेशन से जुड़ने के बारे में बताया और भविष्य में अधिक सक्रियता से इस जिले की सहभागिता का आश्वासन दिया।  राज्य महासचिव दीप्ति भारती ने सम्मेलन का समापन भाषण में संगठन के 70 गौरवशाली वर्षों की जानकारी देते हुए जिले को इस सफल सम्मेलन पर बधाई व शुभकामनाएं दीं। उन्होंने बताया कि महिला ओं से जुड़े विभिन्न कानून बनवाने और लागू करने के लिए हमारे संगठन के पूर्व और निवर्तमान नेताओं ने बहुत संघर्ष संसद के बाहर और सड़क पर किया है जिसमें बहुचर्चित 'महिला आरक्षण बिल भी है। दीप्ति...

Community Outreach: Eye camp at NCR (Bihari Pura)

Image
  भारतीय महिला फेडरेशन, दिल्ली ईकाई ने 05-09-2023 को सागर ट्रस्ट की मदद से दिल्ली एन सी आर बिहारी पुरा में निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया।नेत्र विशेषज्ञ डाक्टर अंजलि मेहता और उनके 10 सदस्यीय, चिकित्सक, सहायक दल ने वहां के 150-170  महिला, पुरुष एवं वृद्ध जनों की आंखों का चेकप किया और मुफ्त दवाई का वितरण किया गया। साथ ही लोगों के ब्लडप्रेशर, खून की जांच और मनोचिकित्सा भी प्रदान की गई।    शिविर के आयोजक मनीष कुमार साहू और उनके कार्यकर्ताओं ने बड़ी मेहनत और अनुशासन का परिचय दिया। वृद्ध जनों व महिलाओं को ताकत की और आंखों की दवाइयाँ फ्री दी गई ं।    शिविर के अंत में संगठन की दिल्ली महासचिव दीप्ति भारती  ने संयोजक मनीष , संचालक संगीता देवी और चिकित्सक दल को धन्यवाद दिया।              दिल्ली राज्य सह सचिव शहनाज कादरी व पूर्वी दिल्ली सचिव विद्या देवी भी वहाँ उपस्थित रहीं।