भारतीय महिला फेडरेशन की दक्षिण दिल्ली क्षेत्र का जिला सम्मेलन

दिनांक 21-09-23 को भारतीय महिला फेडरेशन की दक्षिण दिल्ली क्षेत्र का जिला सम्मेलन संपन्न हुआ। श्री मति सोनी की अध्यक्षता में आयोजित इस सम्मेलन में महिलाओं ने स्थानीय समस्याओं पर महिलाओं ने बात रखी। इस जिले में सांसद भाजपा का और विधायक आम आदमी पार्टी की है बस काम को लेकर टकराव होते हैं, काम नहीं होते। नशाखोरी के चलते बहुत से नौजवान और छोटी उम्र के लड़के या तो जान से हाथ धो रहे हैं या अपराध का रास्ता पकड़ रहे हैं। सोनी, तरन्नुम गंगा श्री और शकुन्तला ने अपनी बात रखी। संचालक शीला भारती ने अपने भारतीय महिला फेडरेशन से जुड़ने के बारे में बताया और भविष्य में अधिक सक्रियता से इस जिले की सहभागिता का आश्वासन दिया। राज्य महासचिव दीप्ति भारती ने सम्मेलन का समापन भाषण में संगठन के 70 गौरवशाली वर्षों की जानकारी देते हुए जिले को इस सफल सम्मेलन पर बधाई व शुभकामनाएं दीं। उन्होंने बताया कि महिला ओं से जुड़े विभिन्न कानून बनवाने और लागू करने के लिए हमारे संगठन के पूर्व और निवर्तमान नेताओं ने बहुत संघर्ष संसद के बाहर और सड़क पर किया है जिसमें बहुचर्चित 'महिला आरक्षण बिल भी है। दीप्ति...