Community Outreach: Eye camp at NCR (Bihari Pura)

 


भारतीय महिला फेडरेशन, दिल्ली ईकाई ने 05-09-2023 को सागर ट्रस्ट की मदद से दिल्ली एन सी आर बिहारी पुरा में निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया।नेत्र विशेषज्ञ डाक्टर अंजलि मेहता और उनके 10 सदस्यीय, चिकित्सक, सहायक दल ने वहां के 150-170  महिला, पुरुष एवं वृद्ध जनों की आंखों का चेकप किया और मुफ्त दवाई का वितरण किया गया। साथ ही लोगों के ब्लडप्रेशर, खून की जांच और मनोचिकित्सा भी प्रदान की गई। 



 

शिविर के आयोजक मनीष कुमार साहू और उनके कार्यकर्ताओं ने बड़ी मेहनत और अनुशासन का परिचय दिया। वृद्ध जनों व महिलाओं को ताकत की और आंखों की दवाइयाँ फ्री दी गई ं। 
 
शिविर के अंत में संगठन की दिल्ली महासचिव दीप्ति भारती  ने संयोजक मनीष , संचालक संगीता देवी और चिकित्सक दल को धन्यवाद दिया। 
 
 
 
 
 
 
दिल्ली राज्य सह सचिव शहनाज कादरी व पूर्वी दिल्ली सचिव विद्या देवी भी वहाँ उपस्थित रहीं। 

 


Comments

Popular posts from this blog

Community Outreach: Creating Awareness about Constitutional Rights

Training in Survey Research Method for Covid

Community Outreach Meeting: Joint Women's Programme and Delhi Unit of NFIW