Posts

दिल्ली महिला फेडरेशन का इतिहास: सरला शर्मा जी का लेख

Image
  सरला शर्मा जी  १२ अप्रैल 2022 को सौ साल की उम्र पर करती सरला शर्मा जी, इस दुनिया में नहीं रही । गांधीवादी विचारधारा से कम्युनिस्ट पार्टी में आयी, सरला जी, एनएफआईडब्ल्यू, सीपीआई दिल्ली राज्य के संस्थापक सदस्य और डॉ. ए वी बालिगा मेमोरियल ट्रस्ट के न्यासी बोर्ड के अध्यक्ष थी। AISF, DELHI MAHILA SAMAJ, IPTA, AITUC AND NFIW DELHI STATE की कद्दावर नेता का लेरव है यह।   दिवंगत स्वतंत्रता सेनानी सरला शर्मा जी, भारतीय महिला  फेडरेशन की दिल्ली राज्य इकाई की लंबे समय तक महासचिव रहीं सरला शर्मा जी ने संगठन की राज्य इकाई के  ६टवे राज्य सम्मेलन के अवसर पर प्रकाशित स्मारिका में लिखा था।    

Community Outreach Meeting: Joint Women's Programme and Delhi Unit of NFIW

Image
 Date: 30 September 2023 निठारी क्षेत्र में ज्वाइंट विमन प्रोग्राम के कार्यालय में भारतीय महिला फेडरेशन की दिल्ली राज्य महासचिव दीप्ति भारती और राज्य कार्यकारी अध्यक्ष डाक्टर रुशदा सिद्दीकी ने वहाँ की महिलाओं को PoSH व POCSO कानून की जानकारी दी।  उससे पहले दीप्ति जी ने उन को भारतीय महिला फेडरेशन के इतिहास और कामों के बारे में बताया।    उपस्थित युवा महिलाओं ने कुछ प्रश्न कानून और उनको उपयोग करने के बारे पूछे।    इस सफल बैठक के अंत में ज्वाइंट विमेन प्रोग्राम की एसोसिएट डायरेक्टर पद्ममिनी कुमार ने इस जागरूक ता कार्यक्रम के लिए भारतीय महिला फेडरेशन की दिल्ली नेतृत्व का धन्यवाद किया और आगे भी इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करने की इच्छा जाहिर की।  दीप्ति भारती ने मीटिंग में आई महिलाओं, लड़कियों और ज्वाइंट विमेन प्रोग्राम की टीम को धन्यवाद दिया।

भारतीय महिला फेडरेशन की दक्षिण दिल्ली क्षेत्र का जिला सम्मेलन

Image
 दिनांक 21-09-23 को भारतीय महिला फेडरेशन की दक्षिण दिल्ली क्षेत्र का जिला सम्मेलन संपन्न हुआ।  श्री मति सोनी की अध्यक्षता में आयोजित इस सम्मेलन में महिलाओं ने स्थानीय समस्याओं पर महिलाओं ने बात रखी। इस जिले में सांसद भाजपा का और विधायक आम आदमी पार्टी की है बस काम को लेकर टकराव होते हैं, काम नहीं होते। नशाखोरी के चलते बहुत से नौजवान और छोटी उम्र के लड़के या तो जान से हाथ धो रहे हैं या अपराध का रास्ता पकड़ रहे हैं। सोनी, तरन्नुम गंगा श्री और शकुन्तला ने अपनी बात रखी।  संचालक शीला भारती ने अपने भारतीय महिला फेडरेशन से जुड़ने के बारे में बताया और भविष्य में अधिक सक्रियता से इस जिले की सहभागिता का आश्वासन दिया।  राज्य महासचिव दीप्ति भारती ने सम्मेलन का समापन भाषण में संगठन के 70 गौरवशाली वर्षों की जानकारी देते हुए जिले को इस सफल सम्मेलन पर बधाई व शुभकामनाएं दीं। उन्होंने बताया कि महिला ओं से जुड़े विभिन्न कानून बनवाने और लागू करने के लिए हमारे संगठन के पूर्व और निवर्तमान नेताओं ने बहुत संघर्ष संसद के बाहर और सड़क पर किया है जिसमें बहुचर्चित 'महिला आरक्षण बिल भी है। दीप्ति...

Community Outreach: Eye camp at NCR (Bihari Pura)

Image
  भारतीय महिला फेडरेशन, दिल्ली ईकाई ने 05-09-2023 को सागर ट्रस्ट की मदद से दिल्ली एन सी आर बिहारी पुरा में निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया।नेत्र विशेषज्ञ डाक्टर अंजलि मेहता और उनके 10 सदस्यीय, चिकित्सक, सहायक दल ने वहां के 150-170  महिला, पुरुष एवं वृद्ध जनों की आंखों का चेकप किया और मुफ्त दवाई का वितरण किया गया। साथ ही लोगों के ब्लडप्रेशर, खून की जांच और मनोचिकित्सा भी प्रदान की गई।    शिविर के आयोजक मनीष कुमार साहू और उनके कार्यकर्ताओं ने बड़ी मेहनत और अनुशासन का परिचय दिया। वृद्ध जनों व महिलाओं को ताकत की और आंखों की दवाइयाँ फ्री दी गई ं।    शिविर के अंत में संगठन की दिल्ली महासचिव दीप्ति भारती  ने संयोजक मनीष , संचालक संगीता देवी और चिकित्सक दल को धन्यवाद दिया।              दिल्ली राज्य सह सचिव शहनाज कादरी व पूर्वी दिल्ली सचिव विद्या देवी भी वहाँ उपस्थित रहीं।   

NFIW Delhi Unit Orientation 2023

Image
   NFIW Delhi Unit Update एन एफ आई डब्ल्यू की दिल्ली राज्य की ओर से नेतत्वके साथियों की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन 8अगस्त को केंद्रीय कार्यालय में किया गया । जिसमें त्रिलोकपुरी, मंगोल पुरी, कृष्ण विहार, जैतपुर, मांगेराम पार्क, नवादा, सीतापुरी, कीर्तिनगर, नयी दिल्ली व पटेल नगर के सचिवों ने  भागेदारी की।  सुबह से शाम तक चली इस कार्यशाला की आवश्यकता बताते हुए दिल्ली की कार्यकारी अध्यक्ष डॉक्टर रुपया सिद्दिकी ने बताया कि हम एक आजाद भारत की पहली रजिस्टर्ड महिला  संगठन हैं जो कि फेडरेशन है जिसमें विभिन्न नाम से काम करने वाले महिला समूह जो हमारी विचार धारा और उद्देश्यों से सहमत हों संबद्ध हो कर काम करते हैं।  हम उन समूहों के साथ भी काम करते हैं जो महिलाओं के मूल भूत अधिकार जैसे राशन, रोजगार, शिक्षा सुरक्षा स्वास्थ्य और पेंशन पर काम करते हैं।      कार्य शाला को चार सत्रों में बांटा गया:   1-संगठन का इतिहास जिसे राष्ट्रीय कोर ग्रुप की सदस्य सुप्रिया  चौटानी ने बताया। उन्होंने हमारे वरिष्ठ नेताओं और उनके संचालित समाज सुधर कार्यो...

Community Outreach: Eye Camp at Trilokpuri

Image
  27 June 20023 ko भारतीय महिला फेडरेशन की त्रिलोकपुरी, दिल्ली की इकाई ने  ब्लॉक 27 में मुफ्त आंखों की जांच, खून टैस्ट, फीजिओथेरेपी और मानसिक स्वास्थ्य संबंधी कैंप का आयोजन किया।  यह कैंप सागर ट्रस्ट के सौजन्य से लगाया गया था। हमारे सहयोगी FFEC (Foundation For Equal Citizenship) ने कैंप लगाने के लिए अपना दफ्तर दिया और लोगों तक पहुँचने में मदद की । सागर ट्रस्ट की ओर से नेत्र चिकित्सक अंजली मेहता और उनकी पूरी टीम ने सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक महिलाओं और बुजुर्गों की जांच पड़ताल की तथा मुफ्त दवाइयाँ भी दीं ।   हमे उम्मीद है के हम और संस्थाओं के साथ जुड़कर ऐसे चिकित्सा शिविर और अन्य शिविर जैसे शिक्षा, क़ानूनी सलाह और हाशिये के मुद्दों पर लोगों से जुड़ कर बातचीत कर पाएंगे।                          

Training in Survey Research Method for Covid

Image
 To study the impact of Covid as an illness, and as a catalyst for social change, NFIW and PCIP will be conducting a survey among those affected. This all India exercise will survey households and families that have witnessed the devatation of Covid and the aftermath of government apathy. A workshop was conducted to train the surveyors in Delhi on the 22nd and 23rd of June 2023. This is part of the state level trainings that NFIW is conducting before the final survey.  Some pics from the workshop:
Image
 8 March 2023 The theme for this year's 8 March campaign was set by the NFIW executive committee. Reflecting the crisis of democracy that the country is currently witnessing, the theme was decided as: DEFEND SECULARISM & DEFEAT MAJORITY APPEASEMENT NFIW strongly believes that democracy needs to be a political system where the rights and dignity of the minorities and marginalized are safeguarded. We are committed to fighting forces that are trying to impose a tyranny in the name of the majority on social, economic, political and religious minorities. We will continue to working towards safeguarding their safeguard their constitutional and human rights.   Talking about our goals and the spirit with which NFIW took the issue of Justice for minorities, Delhi NFIW leaders conveyed the message of secularism in the joint 8th March programme with other left groups.  Our speakers included: Gargi Chakravartty and Deepti Bharti On account of Holi, the joint programme was he...